Breaking News

सुल्तानपुर में सौतेले पिता की बेटे ने की गोली मारकर हत्या, मां की दूसरी शादी करने से था नाराज

सुल्तानपुर, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मंगलवार की दोपहर नाबालिग बेटे ने सौतेले पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।  मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने बेटे सहित तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ये है पूरा मामला 

मामला कादीपुर कोतवाली इलाके के चतुरपुर गांव का है। यहां की रहने वाली सुमन का विवाह सूरजभान से हुआ था। दोनों का एक पुत्र छोटू है। डेढ़ वर्ष पहले सूरजभान का निधन हो गया था। निधन के एक वर्ष बाद सुमन ने पड़ोसी गांव बक्शूपुर निवासी विनीत शुक्ला से कोर्ट मैरिज कर ली। अपनी मां के द्वारा उठाए गए इस कदम से छोटू नाराज चल रहा था। जिसके बाद से वह सौतेले बाप विनीत से बदला लेने की फिराक में था। मंगलवार की दोपहर ढाई बजे के करीब विनीत अपने चचेरे भाई सूरज के साथ बाइक से कादीपुर बाजार से राशन लेकर घर आ रहा था। गांव की कुछ दूरी पर एक ट्यूबवेल के पास पहुंचा था। वहां पहले से ही छोटू अपने दो साथियों घात लगाए बैठा था। दोनों के पहुंचते ही पहले तो उन सभी ने दोनों की आंख में मिर्च डाल दिया। ओझल होने के बाद विनीत पर राड से हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद छोटू ने विनीत को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित फरार हो गए। गंभीर हालत में उसे सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विनीत लखनऊ में रहकर नौकरी करता था। लॉकडाउन की वजह से वह यहीं रह रहा था। जांच में पाया गया है की सुमन भी विनीत के घर अक्सर आया-जाया करती थी। एसपी शिवहरी मीणा ने बताया की आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। गिरफ्तारी चार टीमों का गठन किया गया है।

No comments