बेडरूम में ही थी पति की बॉडी, पत्नी चूहे मरने का बहाना बना 4 दिन तक दूसरे कमरे में सोती रही, जब सामने आया पत्नी का घिनौना सच
भिवाड़ी के फूलबाग थानान्तर्गत खिजूरीबास गांव के चार दिन से लापता युवक के घर में एक अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने लापता युवक का शव होने की बात कही है। युवक के परिजनों ने युवक की पत्नी पर ही हत्या कर शव जलाने की आशंका जताई है। पुलिस पूछताछ के लिए महिला को अपने साथ ले गई।
loading…
गांव खिजूरीबास निवासी युवक कुलदीप पुत्र शमशेर सिंह की रात से घर से लापता था। की अलसुबह उसकी मां को इस बात का पता चला। पूरे दिन परिजनों ने अपने स्तर पर युवक को तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन पुलिस में युवक की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई।की देर रात परिजनों को कुलदीप का शव घर के पिछवाड़े खेतों में अधजला मिलने की खबर मिली। परिजनों ने शनिवार सुबह पुलिस को मामले की सूचना दी।
पत्नी संदेह के घेरे में, जल्द हो सकता है मामले का खुलासा
कमरे में चूहे मरने की बदबू आने की बात कहकर अलग सो रही थी
No comments