पेड़ से फंदा लगाकर प्रेमी युगल ने लगाई फांसी, मरने से पहले युवती ने किया आखिरी श्रृंगार
हरदोई, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक प्रेमी युगल ने पेड़ से फंदा के सहारे फांसी लगा ली। रिश्तेदारी में ही प्रेम प्रसंग होने के चलते परिवारजन ने विरोध किया। रविवार की आधी रात दोनों चुपके से घर से निकल लिए। युवती ने मरने के पहले पूरा श्रृंगार किया और फिर एक ही पेड़ से दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।
सुसाइड से पहले किया युवती ने श्रृंगार
मामला अतरौली थाना क्षेत्र के चत्तुरखेड़ा मजरा गोनी का है। यहां थानाक्षेत्र के ही रहेड़िया निवासी रामेश्वर की ननिहाल है। वह अपने माता-पिता के साथ ननिहाल में रहता था। रिश्ते की ही एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका परिवारजन विरोध करते थे, लेकिन वह शादी करना चाहते थे। रविवार की आधी रात दोनों चुपके से घर से निकल लिए। युवती ने मरने के पहले पूरा श्रृंगार किया और फिर एक ही पेड़ से दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार की सुबह दोनों के शव फंदे पर लटकते मिले। सूचना पर पहुंचे परिवारजन और पुलिस ने दोनों के शव फंदे से उतारे। थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस पूरी जानकारी ले रही है।
No comments